Lucknow: On Receiving Information About The Fight, The Inspector And Constable Arrived, Took Them Hostage, Bea – Amar Ujala Hindi News Live

Crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के सरोजनीगर के बंथरा के पहाड़पुर गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दरोगा व सिपाही को एक पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया और मारपीट की। यही नहीं, पुलिस वालों की वर्दी भी फाड़ दी। मौके पर पहुंची फोर्स ने दोनों को मुक्त कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। बंथरा पुलिस ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना से इनकार किया है।

Comments are closed.