Lucknow: The Criminal Who Committed Robbery In Gudamba Was Arrested In An Encounter, Shot In The Leg; The Inci – Amar Ujala Hindi News Live

देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गुडंबा में 28 नवंबर को कार एजेंसी कर्मी व उनके परिवार को मकान में बंधक बनाकर डकैती डालने वाले दो बदमाशों से शुक्रवार रात रजौली नहर के पास पुलिस मुठभेड़ हो गई। बाराबंकी के घुंघटैर निवासी सैफ के दाएं पैर में गोली लगी है। वहीं, इसका साथी हलीम भाग निकला। पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है।

Comments are closed.