Ludhiana:ग्यासपुरा में गैस लीक की सूचना से दहशत, अप्रैल में जहां गई थी 11 लोगों की जान वहीं बेहोश हुई गर्भवती – Gas Leak In Gyaspura Area Of Ludhiana All Update News In Hindi

लुधियाना के ग्यासपुरा में फिर गैस लीक की दहशत
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विस्तार
लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में शुक्रवार को फिर से गैस रिसाव होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। यहां महिला बेहोश होकर गिर गई। घटना उसी जगह हुई, जहां पहले भी गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत हुई थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन पुलिस प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई और एरिया को सील कर दिया गया।
2 से 3 घंटे की जांच के बाद बताया गया कि गैस रिसाव जैसी कोई भी बात नहीं थी। महिला जो बेहोश हुई थी उसकी पहचान रूबी के रूप में हुई है जो उसी सीवरेज के पास स्थित एक ढाबे पर काम करती है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि महिला गर्भवती है और घबराहट की वजह से उसकी तबीयत खराब हुई थी और गैस की बदबू समझकर लोगों ने शोर मचा दिया। हालांकि जिला प्रशासन की टीमें प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीमों के साथ मिल जांच में जुटी है।
ग्यासपुरा इलाके में शुक्रवार की सुबह सभी लोग अपने काम पर लगे थे। ढाबे पर काम करने वाली महिला जैसे ही सीवरेज के ढक्कन के पास पहुंची तो उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद सीवरेज से गैस रिसाव की बात इलाके में फैल गई। आनन-फानन महिला को वहां से उठाया गया और इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवा दिया गया। जबकि पूरा इलाका बंद हो गया और तुरंत सूचना प्रशासन को दे दी गई कि उसी जगह से फिर गैस रिसाव हुआ है और महिला बेहोश हो गई है। इसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और अधिकारियों के साथ-साथ एनडीआरएफ, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम की टीमें पहुंच गई। विधायक राजिंद्र पाल कौर छीना भी वहां अपनी टीम के साथ पहुंची।
पांच घंटे तक एरिया रहा सील
गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद जब प्रशासन की टीमें वहां पहुंची तो सबसे पहले उस एरिया को सील कर दिया गया और किसी को भी वहां आने जाने की इजाजत नहीं दी गई। जिला प्रशासन के आदेश पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम ने वहां से सैंपल लिए ताकि जल्द से जल्द जांच की जा सके। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम अलग से अपनी पड़ताल में लगी रही। पांच घंटे तक पूरा एरिया सील रहा।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम हरजिंदर सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना मिली थी लेकिन जांच के दौरान किसी तरह की कोई गैस रिसाव सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि महिला की तबीयत ठीक नहीं थी। जिस कारण वह बेहोश हुई। उसे इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। बाकी प्रशासन की टीमें फिर भी जांच करने में जुटी है।
अप्रैल में गई थी 11 लोगों की जान
30 अप्रैल को हुए गैस लीक कांड में 11 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना का पता सुबह सात बजे तब चला जब गोयल किराना स्टोर पर दूध लेने आए कुछ लोग बेहोश होने लगे। देखते ही देखते वहां दुकानदार सौरव गोयल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद शोर मचा तो उनका भाई गौरव गोयल और परिवार के अन्य लोग भी नीचे आ गए। जैसे-जैसे सभी नीचे आए, बेहोश होते गए।
हादसे में गोयल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, दुकान के सामने रहने वाले डॉक्टर कविलाश का पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार में कविलाश, उनकी पत्नी और तीन बच्चे थे। एक की पहचान अमित गुप्ता के रूप में हुई थी। अमित गोयल परिवार का नजदीकी बताया जा रहा है। सभी पीड़ित मूलरूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे और काम के सिलसिले में लुधियाना में ही रह रहे थे।

Comments are closed.