
तनवीर कौर की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के लुधियाना की युवती की कनाडा में मौत हो गई। लुधियाना के रायकोट के गांव लोहटबद्दी की 23 वर्षीय तनवीर कौर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। तनवीर कौर पिछले साल ही कनाडा गई थी। वह स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी। बताया जा रहा है कि कनाडा में उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही थी। काम न मिलने के कारण बहुत तनवीर काफी परेशान थी।

Comments are closed.