Macharia Self Immolation Case Petrol Was Also Sprinkled On The Police The Intention Was To Burn Them Alive – Amar Ujala Hindi News Live – मछरिया आत्मदाह मामला:सिपाहियों पर भी छिड़का था पेट्रोल, जिंदा जलाने की थी मंशा…आरोपी बोले
कानपुर में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान पकड़े गए चारों युवकों के खिलाफ पुलिस कर्मियों को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश का आरोप भी लगा है। पुलिस ने दर्ज एफआईआर में इस का का जिक्र किया है।
पुलिस का दावा है कि जेल भेजे गए चारों युवकों ने कुछ बड़ा करने की साजिश रची थी। उनकी मंशा खुद को आग लगाने के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी जिंदा जलाने की थी। यही वजह है कि पकड़े मोहम्मद सैफ ने पुलिस कर्मियों पर भी पेट्रोल छिड़का था।

Comments are closed.