Madan Rathore Said That The Opposition May Point Out The Shortcomings, We Are Ready To Rectify Them – Dausa News – Dausa News:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज दौसा पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि विपक्ष इसलिए धरने प्रदर्शन ना करें कि वह विपक्ष में है। उन्होंने कहा है कि वो अपनी भूमिका को पूरी तरह निभाएं और हमारी कमियां हमें बताएं तो हम सुधार करने को भी तैयार हैं।
उधर पत्रकारों से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष हमारी जहां कमियां है, वहां गिनाये और जहां हमने काम किए हैं, उनको भी गिनाये। हर अच्छे काम का विरोध करना ठीक नहीं है। विधानसभा के बूथ को मजबूत करने आए राठौर ने कहा है कि हमने अपनी विधानसभा के प्रति कार्यकर्ता से आह्वान किया है कि वह भाजपा की रीति नीति और पंचनिष्ठा मतदाता तक पहुंचाएं और उन्हें समझाएं और भाजपा का सदस्य बनाएं।
इधर राहुल गांधी के पासपोर्ट निरस्त करने की बात पर राठौर ने कहा कि मैं इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करूंगा, क्योंकि कानून को कानून का काम करने देना चाहिए। हम लोग कानून के काम में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

Comments are closed.