Madar Rewari Madar Special Will Start From Tomorrow, Halt At Narnaul Will Be For Two Minutes; Schedule Release – Amar Ujala Hindi News Live

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : संवाद
विस्तार
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन निजामपुर, नारनौल, अटेली व कुंड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इससे यात्रियों को आवागामन करने में आसानी होगी। इस रेलमार्ग पर मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल रेलसेवा की 43 ट्रिप रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09639 मदार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 20 जुलाई से 31 अगस्त तक (43 ट्रिप) मदार से 04.30 बजे रवाना होकर 10.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640 रेवाड़ी-मदार स्पेशल रेलसेवा 20 जुलाई से 31 अगस्त तक (43 ट्रिप) रेवाड़ी से 15.30 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली व कुंड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सात साधारण व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल नौ डिब्बे होगे।
नारनौल में दो मिनट का रहेगा ठहराव
मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल रेलसेवा का नारनौल में दो मिनट का ठहराव रहेगा। इस दौरान यह ट्रेन मदार से चलकर निजामपुर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी, जो दो मिनट का ठहराव करेगी। यह ट्रेन नारनौल 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। जो दो मिनट तक ठहराव कर 8 बजकर 42 मिनट पर रवाना होगी।
इसके बाद अटेली 9 बजकर 8 मिनट पर पहुंचेगी, जो दो मिनट का ठहराव कर 9 बजकर 10 मिनट पर रेवाड़ी के लिए रवाना होगी। वहीं रेवाड़ी से मदार के लिए 15.30 मिनट पर रवाना होगी। जो अटेली 16.05 बजे पहुंचेगी। वहीं नारनौल 16.20 बजे पहुंचेगी, जो दो मिनट के ठहराव के बाद निजामपुर 16.35 बजे पहुंचेगी। इसके बाद मदार के लिए आगे प्रस्थान करेगी।

Comments are closed.