Madhu Chopra shares home remedy for Korean glass skin Face pack for glowing skin on Karwa Chauth प्रियंका चोपड़ा की मां ने बताया कमाल का घरेलू नुस्खा, करवाचौथ तक लगा लिया तो चेहरे से नहीं हटेगी पतिदेव की नजर, ब्यूटी टिप्स
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कोरियन ग्लास स्किन पाने की एक आसान सी होम रेमेडी शेयर की है। करवाचौथ तक इस घरेलू नुस्खे को ट्राई करने पर आप भी बिना किसी महंगे फेशियल अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।
जब बेदाग ग्लोइंग स्किन की बात आती है तब कोरियन ग्लास स्किन ट्रेंड लोगों के जहन में सबसे पहले आता है। आजकल मार्केट में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स दावा करते हैं कि आपको कुछ ही दिनों में ग्लास स्किन जैसा ग्लो देंगे। लेकिन एक तो वो आम आदमी की पॉकेट से बाहर और दूसरा कई बार ऐसी केमिकल्स से भरे होते हैं कि ग्लास स्किन तो छोड़ो, त्वचा को उल्टा हार्म ज्यादा करते हैं। ऐसे में सबसे सेफ ऑप्शन यही होता है कि घरेलू नुस्खों को ट्राई किया जाए। प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कोरियन ग्लास स्किन पाने की एक ऐसी ही आसान सी होम रेमेडी शेयर की है। वैसे भी करवाचौथ आने वाली है तो क्यों ना इसी कमाल की होम रेमेडी को अपने रूटीन का हिस्सा बनाया जाए। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में।
घर पर रखी चीजों से तैयार करें खास फेस मास्क
डॉ मधु चोपड़ा का बताया हुआ ये फेस मास्क बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए आपको राइस वॉटर यानी चावल के पानी की जरूरत होगी। इसके लिए चावलों को थोड़ी पकाने के बाद बचे हुए पानी को स्ट्रेन कर दें। इसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी गाढ़ी रखें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा फ्रेश एलोवेरा जेल मिक्स करें। आप मार्केट से लाया हुआ एलोवेरा जेल भी यूज कर सकती हैं। अब इसमें कुछ ड्रॉप्स कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल मिक्स करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तब आपको इसमें कुछ ड्रॉप्स नींबू की मिला लेनी है, वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तब तब आप ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल इसमें एड कर सकती हैं।
अब इस तैयार मिक्सचर को रात भर के लिए फ्रिज में रखकर छोड़ दें। अगली सुबह आप अपने क्लीन फेस पर इसे मास्क की तरह अप्लाई कर सकती हैं। अच्छी बात ये है कि इस मास्क को आप बालों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। डॉ मधु का कहना है कि अगर आप इस मास्क को हफ्ते भर के लिए भी इस्तेमाल कर लेती हैं तो आपकी स्किन पर कराई इंपैक्ट देखने को मिलेगा। तो चलिए फिर करवाचौथ से पहले इस मैजिकल फेसमास्क को जरूर ट्राई कीजिए और बिना किसी महंगे फेशियल के निखरी हुई त्वचा पाइए।

Comments are closed.