Madhubani: Cpi-ml Protest Against Sho Preeti Bharti Serious Allegations Of Anti-people Policies And Corruption – Amar Ujala Hindi News Live
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल में स्थित देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के खिलाफ भाकपा-माले का विरोध प्रदर्शन अब तेज होता जा रहा है। भाकपा-माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष पर जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अपमानित करने, दलालों के सहयोग से थाना संचालन करने और जनविरोधी और दमनकारी नीतियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
