Madhubani News: High Speed Pickup Van Entered House, Woman Died; Angry Villagers Protested By Blocking Road – Amar Ujala Hindi News Live
मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के मटरस पंचायत में बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस हादसे में घर के अंदर सो रही महिला सीता देवी (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका कमल मलिक की पत्नी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार तक टूट गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Comments are closed.