Mafia Running Rice Smuggling Game From 574 Sacks Of Government Ration Were Seized – Amar Ujala Hindi News Live

पकड़ा गया राशन गोदाम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में मुफ्त राशन में बंटने वाले चावल माफिया की जड़ कितनी गहरी हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भी कमिश्नरेट पुलिस इनके नेटवर्क को नहीं तोड़ सकी। माफिया सुमित अग्रवाल जेल में है। बाहर उसके साले मनीष अग्रवाल ने गद्दी संभाल ली थी। इससे कमिश्नरेट पुलिस और पूर्ति विभाग पर माफिया से मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं।
Comments are closed.