Maha Kumbh: Passenger Trains Will Run From Central And Govindpuri, Here Is Complete Information – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाकुंभ के लिए सेंट्रल और गोविंदपुरी से पैसेंजर ट्रेनों का हब बनेगा। यहीं से प्रयाग की ट्रेनों का आवागमान होग। वही, शहर में तैयार हुईं सात मेमू प्रयागराज और हाथरस के बीच दाैड़ेंगी। इन सात मेमू में दो थ्री फेज मेमू शामिल हैं, जिसकी रफ्तार तुरंत बढ़ जाती है। यह पुरानी मेमू का नया वर्जन है।

Comments are closed.