Mahakumbh 2025: Iit Baba Turned Abhay’s Family Still Hopes For His Return Home, Photo With Girl Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live

माता-पिता के साथ अभय
– फोटो : संवाद
विस्तार
आईआईटीएन से बाबा बने अभय सिंह परिवार को अब भी उम्मीद है कि वह घर आएगा। अभय सिंह के पिता एडवोकेट करण सिंह ग्रेवाल का कहना है कि उनका बेटा सीधा और सच्चा था और घरेलू जीवन छोड़ने का उसने जो कारण बताया, वह वास्तविक था। ग्रेवाल ने अपने बेटे अभय को एक बेहद संवेदनशील व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच मतभेद हर घर में आम बात है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभय ने इन विवादों को कितनी गहराई से आत्मसात कर लिया है। माता-पिता को इससे सबक लेना चाहिए और अपने बच्चों की भलाई के लिए अपने विवादों को कम से कम करने का प्रयास करना चाहिए।

Comments are closed.