Mahanati In Manali Winter Carnival, More Than 1500 Women Danced Together – Amar Ujala Hindi News Live

मनाली विंटर कार्निवल में महानाटी
– फोटो : संवाद
विस्तार
काले रंग के तीन फूल वाला पट्टू, चांदी की बूमणी, चंद्रहार, लॉकेट और लाल रंग का ढाठू पहनकर 1500 महिलाओं ने जब एक साथ महानाटी डाली तो पर्यटक भी झूम उठे। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने हिमाचल की लोक संस्कृति को दर्शाती नाटी के दृश्य अपने मोबाइल में कैद किए। मौका था मनाली में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के दूसरे दिन मंगलवार को माल रोड पर महानाटी के आयोजन का। इस दौरान लेफ्ट बैंक के 118 महिला मंडलों की लगभग 1500 महिलाओं ने एक साथ करीब एक घंटे तक नाटी डाली। रामबाग चौक से दुर्गा मंदिर तक महिलाओं की लंबी लाइन लगी। महानाटी ने जहां महिला सशक्तिकरण की जीवंत तस्वीर दिखाई दी।

Comments are closed.