Maharashtra:उद्धव ने फडणवीस को बताया ‘बेकार’ गृहमंत्री, पूर्व सीएम का पलटवार- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें – Maharashtra: Uddhav Dubs Fadnavis A Worthless Home Minister; He Hits Back With ‘weak’ Ex-cm Jibe

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बेकार गृह मंत्री करार दिया और उनका इस्तीफा मांगा। ठाकरे का यह बयान उनकी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमले के बाद आया है। वहीं फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें महत्व देने की जरूरत नहीं है।
कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं: उद्धव
उद्धव ने अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ ठाणे शहर के एक अस्पताल में घायल पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात की। यहां मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि महिला पार्टी कार्यकर्ता के पेट में लात मारी गई जबकि वह गिड़गिड़ा रही थी कि उसका इलाज चल रहा है। उद्धव ने आगे कहा कि महाराष्ट्र को एक बेकार गृहमंत्री मिला है। एक लाचार और चापलूस यहां का गृहमंत्री है। जब शिंदे गुट के लोगों ने उनकी पार्टी के लोगों पर हमला किया तो वह कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हैं।
गृहमंत्री फडणवीस ने किया पलटवार
वहीं ठाकरे के बयान पर गृहमंत्री फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई है। नागपुर में गृहमंत्री ने कहा, ‘मैं उन्हें (ठाकरे को) उसी भाषा में जवाब दे सकता हूं, लेकिन मैं उस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करूंगा। उन्होंने अपना सारा काम घर से किया और कभी लोगों के बीच नहीं गए, और लोग इसके बारे में जानते हैं।’

Comments are closed.