Maharashtra Assembly Election 2024: Bjp Accused Vinod Tawde, Said- Mahavikas Aghadi Remained In The Air – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:विनोद तावड़े के बचाव में उतरी भाजपा, बोली

सुधांशु त्रिवेदी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के एक दिन पहले राज्य में वोट के बदले नोट बांटने के मामले में सियासत तेज होती हुई दिख रही है। जहां मंगलवार को बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) नेता हितेंद्र ठाकुर के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नकदी बांटने के आरोप पर भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया हैं। उन्होंने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि एमवीए हवा में आरोप लगा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार को मतदान होना है वहीं 23 नवंबर को मतों की गणना होनी हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने एमवीए का किया घेराव
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप का बचाव करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में, एमवीए द्वारा अंतिम प्रयास के रूप में एक निराधार आरोप लगाया गया है। विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों ने उनसे बैठक में भाग लेने के लिए कहा। वो पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने बैठक में भाग लेने पर हामी भर दी।
सबूत दिखाए एमवीए- सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के संबंध में निर्देश देने के लिए की जाती हैं। हमारा आग्रह है कि होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 5 करोड़ रुपये जेब में नहीं लाये जा सकते। अगर कोई इसे ले जा रहा होगा तो यह दिखाई देगा। उन्हें सबूत दिखाना चाहिए न कि बेबुनियाद आरोप लगाना चाहिए।
चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया साजिश
वही महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, विनोद तावड़े जी नालासोपारा में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे ताकि उन्हें कल के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में समझाया जा सके। वहीं, हमारे विपक्ष के लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची और विनोद तावड़े जी और बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की।
हितेंद्र ठाकुर ने लगाए थे गंभीर आरोप
कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि, यहां चुनाव आयुक्त ने पैसों से भरा एक बैग और डायरियां बरामद की हैं। इसमें नामों की एक सूची है, जिसमें बताया गया है कि किसको कितना पैसा दिया गया है। एक भाजपा नेता ने मुझे बताया कि 5 करोड़ रुपये लाए गए हैं। कलेक्टर ने मुझे बताया है कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी अनुमति नहीं है। मुझ पर बहुत दबाव है।

Comments are closed.