Maharashtra Beed Sarpanch Murder Case Walmik Karad Admitted To Hospital After Complaint Of Stomach Pain – Amar Ujala Hindi News Live

वाल्मिक कराड
– फोटो : फेसबुक/walmik.karad
विस्तार
महाराष्ट्र के बीड जिलें के मस्साजोग में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले ने पूरे राज्यभर की राजनीति को गर्म कर रखा है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर है। इसी बीच हत्या मामले में आरोपी धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड के पेट में दर्द की शिकायत पर को उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि वाल्मिक कराड को सरपंच देशमुख हत्या मामले बुधवार को कराड की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Comments are closed.