Maharashtra Halal Vs Malhar Politics Malhar Certification Website Launch Only Khatik People Jhatka Meat Sell – Amar Ujala Hindi News Live महाराष्ट्र By On Mar 12, 2025 0 यह भी पढ़ें No big bang in defence budget | India News Feb 1, 2025 मां काली की आपत्तिजनक पोस्ट पर उल्हासनगर में पुलिस को निवेदन Jul 6, 2022 महाराष्ट्र में अब हलाल और झटका मांस की सियासत शुरू हो गई है। राज्य के मत्स्य विभाग के मंत्री नीतेश राणे ने झटका मांस के लिए मल्हार प्रमाणन शुरू करने के लिए एक वेबसाइट जारी किया है, जिसमें सिर्फ हिंदू खटीक समुदाय के माध्यम से ही यह मांस उपलब्ध होगा। राणे की यह कवायद हलाल मांस के खिलाफ एक नया अभियान माना जा रहा है, जिसमें हिंदू ही इसका व्यवसाय कर सकते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ‘मल्हार प्रमाणन’ शुरू करने की घोषणा, क्या है इसका मकसद? महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि हिंदू समुदाय के सदस्यों की ओर से विशेष रूप से संचालित ‘झटका’ मटन की दुकानों को प्रमाणित किए जाने के मकसद से ‘मल्हार प्रमाणन’ शुरू करने की घोषणा की गई है। ये दुकानें शत प्रतिशत हिंदुओं द्वारा ही संचालित होंगी। उन्होंने लोगों से ऐसी प्रमाणित दुकानों से मांस खरीदने की अपील की। यह भी पढ़ें- Maharashtra: पुणे बस दुष्कर्म मामले में चार MSRTC अधिकारी निलंबित, सुरक्षा गार्ड भी हटाए गए महायुति सरकार के घटक दलों के बीच आम सहमति नहीं, NCP विधायक ने उठाए सवाल हालांकि राणे के ‘मल्हार प्रमाणन’ पर महायुति सरकार के घटक दल सहमत नहीं हैं, लेकिन शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने इसका समर्थन किया है। वहीं, एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने कहा कि मल्हार सर्टिफिकेशन प्राइवेट कंपनी है। अगर, यह सरकार की योजना है तो इसकी घोषणा करनी चाहिए। यह भी पढ़ें- Beed Sarpanch Murder Case: ‘जांच अधिकारी NHRC को सौंपें यातना की तस्वीरें’; एनसीपी सांसद सोनवणे ने की मांग सपा विधायक रईस शेख बोले- हलाल मांस ही खाएंगे, झटका… वहीं, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल सपा विधायक रईस शेख ने कहा कि वे हलाल मांस ही खाएंगे, लेकिन जो झटका मांस का सेवन करना चाहते हैं वे इसके लिए स्वतंत्र हैं। संबंधित वीडियो Source link Like0 Dislike0 25712900cookie-checkMaharashtra Halal Vs Malhar Politics Malhar Certification Website Launch Only Khatik People Jhatka Meat Sell – Amar Ujala Hindi News Liveyes