Maharashtra Ncp Political Crisis:अजित पवार के बगावत के बाद एक्शन में शरद पवार – Maharashtra Ncp Political Crisis: Sharad Pawar In Action After Ajit Pawar’s Rebellion
अजित पवार ने जो राजनीतिक कदम उठाया, उसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में अपनी अगली राजनीतिक पारी शुरू कर दी है, तो चाचा शरद पवार ने साफ कर दिया है कि ये बगावत है और कहा कि वे दिखा देंगे कि एनसीपी किसकी है.

Comments are closed.