Maharashtra Politics New Govt Formation Updates Bjp Shiv Sena Ncp Fadnavis Eknath Shinde News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिली। जीत के बाद महायुति में सीएम पद को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को रविवार रात शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया। इस आशय का प्रस्ताव उपनगरीय होटल में आयोजित बैठक में सभी 57 विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
तीन और प्रस्ताव पारित
तीन और प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिनमें पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए शिंदे की प्रशंसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद और महाराष्ट्र के लोगों को महायुति गठबंधन में अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना शामिल है। बता दें कि चुनाव में शिवसेना, भाजपा और एनसीपी की महायुति ने राज्य विधानसभा चुनावों में 288 में से 233 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की, जबकि विपक्षी एमवीए को 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा।
शिवसेना नेताओं की बैठक बाद सामने आई प्रतिक्रिया
सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में शिवसेना नेताओं की बैठक के बाद पार्टी नेता उदय सामंत ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे को कैबिनेट और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने का पूरा अधिकार दिया है।
संजय शिरसाट की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में औरंगाबाद पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि संभावना है कि महायुति नेता कल दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर पार्टी कार्यकर्ता चाहता है कि उनका पार्टी नेता सीएम बने लेकिन अंतिम फैसला एकांत शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को करना है।
राहुल शेवाले का बयान
इसके साथ ही राहुल शेवाले ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से सीएम एकनाथ शिंदे को अपना नेता नामित किया।

Comments are closed.