Maharashtra Reports 12 Covid-19 Cases One Death In Last 24 Hours News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
देशभर में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं एक महिला की मौत हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल 2,569 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 41 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोल्हापुर की 76 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक महिला पहले से कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।

Comments are closed.