Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Chhatrapati Sambhajinagar Politics Crime And Other News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

महाराष्ट्र अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव में मंगलवार दोपहर 29 वर्षीय दिब्या टोप्पो का क्षत-विक्षत शव उसके आवास पर रस्सी से लटका मिला। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला की मौत संभवत: तीन-चार दिन पहले हुई थी। उसका शव प्लास्टिक शीट में लिपटा था। वहीं, महिला का पति और मुख्य संदिग्ध जयराम लाकड़ा मौके से फरार मिला।
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी पिछले एक साल से किराये के कमरे में रह रहे थे। कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने ताला तोड़ा तो अंदर दिब्या का शव लटका मिला। उसके गले में नायलॉन की रस्सी थी और पैर बंधे हुए थे। अधिकारी ने कहा कि मृतका के पति जयराम के खिलाफ वनराई पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Comments are closed.