Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Chhatrapati Sambhajinagar Politics Crime And Other News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

महाराष्ट्र अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में रविवार को 26 वर्षीय नवविवाहिता डॉक्टर प्रतीक्षा भुसारे ने कथित तौर पर छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका के शव के पास से पुलिस को सात पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसके पति द्वारा उसके चरित्र पर सवाल उठाने और उसके फोन कॉल रिकॉर्ड और संदेशों की जांच करने के कारण उसके उत्पीड़न के बारे में विवरण दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार, डॉक्टर की शादी पांच महीने पहले 27 मार्च को हुई थी। उसके पिता ने आरोप लगाया कि रूस से एमबीबीएस करने वाला पति अपना अस्पताल खोलना चाहता था। वह लगातार उसकी बेटी पर माता-पिता से पैसे लाने के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने डॉक्टर के परिवार की शिकायत पर सिडको पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.