ऐप पर पढ़ें
Maharashtra Weather: देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी रविवार से गुरुवार तक मुंबई के उपनगरों, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिले और कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है। राज्य में बेमौसम बारिश की वजह से अधिकांश जिलों को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज से लेकर अगले 17-18 मई तक बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र के नासिक, अहमदनगर, पुणे, सतारा, कोल्हापुर जिले, मराठवाड़ा के नांदेड़ और लातूर और विदर्भ के अकोला, अमरावती, नागपुर, बुलढाणा वाशिम जिलों में तूफानी हवाएं चलने और ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।
इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के सभी चार संभागों में अगले चार से पांच दिनों तक अधिकांश स्थानों पर आंधी, बिजली और तूफानी बारिश का अनुमान है। आज मध्य महाराष्ट्र के नासिक, अहमदनगर, पुणे सतारा, कोल्हापुर जिले और मराठवाड़ा के नांदेड़ और लातूर और विदर्भ के वाशिम जिले के अकोला, अमरावती, नागपुर, बुलढाणा और 13 मई को मध्य महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर और अमरावती, नागपुर में छिटपुट विदर्भ के वर्धा, वाशिम यवतमाल जिले में कहीं-कहीं तूफानी हवाओं के साथ गरज-चमक और ओले गिरने की संभावना है।
अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी बारिश
कल महाराष्ट्र के बाकी ज्यादातर हिस्सों में बिजली और तूफान के साथ बारिश की संभावना है। 14 और 15 मई को विदर्भ के अधिकांश स्थानों बारिश की वजह से येलो अलर्ट दिया गया है। जबकि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
पुणे शहर और क्षेत्र में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, दोपहर या शाम को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है। 13 मई को पुणे के सभी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 13 से 17 मई के बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओले पड़ने की भी संभावना है।

Comments are closed.