Maheshwar News: The Story Of Ahilya Devi Holkar Will Come Alive In The Drama, Cm Mohan Yadav Will Participate – Amar Ujala Hindi News Live
महेश्वर-विश्वमागत्य सभा तथा मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर की त्रिशताब्दी (300वीं जयंती) के अवसर पर एक भव्य नाट्य मंचन “राष्ट्रसमर्था: देवी अहिल्या की पुण्य गाथा” का आयोजन किया जा रहा है। यह नाट्य प्रस्तुति नागपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा 31 मार्च को बुढ़ी जिन, महेश्वर में सायं 4:00 बजे मंचित की जाएगी।