Mahoba: Hurt By Failing In Police Recruitment Exam, Young Man Hanged Himself – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक शिवेंद्र अहिरवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली चरखारी के रिवई गांव में पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल होने से आहत युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। दस दिन पहले आए परिणाम के बाद से युवक परेशान रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए परिजनों से जानकारी ली। रिवई निवासी खिलाड़ी अहिरवार का बेटा शिवेंद्र अहिरवार (24) एक साल से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। तीन माह पहले आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में उसने पेपर दिया था।
रस्सी का फंदा बना लगा ली फांसी
कड़ी मेहनत के बाद उसे परीक्षा में पास होने की उम्मीद थी। इससे वह दौड़ आदि की भी तैयारी कर रहा था। 21 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। जिसमें शिवेंद्र का नाम न आने से वह परेशान रहने लगा। शनिवार की रात युवक ने कमरे के अंदर पंखे के हुक से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह जब परिजन कमरे में गए तो युवक का शव फंदे पर लटकता देखा।
परीक्षा में फेल होने के बाद से परेशान रहता था
पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि शिवेंद्र पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल होने के बाद से परेशान रहता था। दो माह पहले बेरोजगार होने पर पिता ने ई-रिक्शा दिलवाया था। ताकि, घर खर्च के साथ वह जीवनयापन कर सके लेकिन उसने यह कदम उठाया। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Comments are closed.