Mahoba: Teenager Who Went For Treatment Was Molested, Family Members Beat The Doctor – Amar Ujala Hindi News Live

डॉक्टर को पीटते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा में कस्बा खरेला में एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने गई किशोरी से डॉक्टर ने छेड़खानी कर दी। किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर को क्लीनिक से बाहर निकालकर चप्पलों से पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर मामला रफादफा करा दिया।
कस्बा खरेला के एक मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय किशोरी को तेज बुखार होने और हालत बिगड़ने पर परिजन मंगली बाजार में संचालित निजी क्लीनिक में इलाज कराने ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर बोतल लगा दी। इस दौरान परिजन बाहर बैठ गए। आरोप है कि तभी डॉक्टर ने किशोरी से छेड़खानी कर दी। किशोरी के रोने की आवाज आने पर माता, पिता व भाई अंदर पहुंच गए और डॉक्टर की मारपीट करते हुए खींचकर बाहर ले आए। जहां परिजनों ने डॉक्टर को चप्पलों से पीटा। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Comments are closed.