Mahoba: Two Youth Killed In Bike Collision, Two Including A Teenager Injured – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Nov 12, 2024 यह भी पढ़ें Aap Leader Saurabh Bhardwaj Said Making False Allegations… May 9, 2024 Chirag Chhikara, Who Returned After Winning Gold In The… Nov 1, 2024 {“_id”:”67338588b5bc393ab80e81a2″,”slug”:”mahoba-two-youth-killed-in-bike-collision-two-including-a-teenager-injured-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahoba: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, किशोरी समेत दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 12 Nov 2024 10:17 PM IST Mahoba News: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि किशोरी समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर गढ़ी मलहरा के पास हुआ। मृतक कुलदीप तिवारी – फोटो : अमर उजाला विस्तार कानपुर-सागर हाईवे पर मध्यप्रदेश की सीमा में गढ़ी मलहरा के पास बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई जबकि किशोरी समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। थाना श्रीनगर के भंडरा गांव निवासी कुलदीप तिवारी (22) अपने साथी मनीष तिवारी (24) के साथ बाइक से मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर गया था। मंगलवार की दोपहर दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी हाईवे पर गढ़ी मलहरा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे एक बाइक में सवार कुलदीप की मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक चालक राहुल चौहान (25) निवासी गढ़ी मलहरा ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष तिवारी व दूसरी बाइक पर सवार किशोरी दिव्या (13) को जिला अस्पताल छतरपुर पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर दोनों को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदक्षियों ने बताया कि बाइकों की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा के करीब थी, इससे हादसा हुआ। Source link Like0 Dislike0 18741000cookie-checkMahoba: Two Youth Killed In Bike Collision, Two Including A Teenager Injured – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.