Major Accident Averted At Jubbarhatti Airport, Plane Stopped By Applying Emergency Brakes, Deputy Chief Minist – Amar Ujala Hindi News Live
जिला शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर का एटीआर-42 विमान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया। सुरक्षा कारणों से अन्य उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। मंगलवार को भी एलायंस एयर की उड़ानें नहीं होंगी। विमान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी अतुल वर्मा सहित 44 यात्री सवार थे।
