Major Action By Special Task Force, 6 Illegal Bangladeshi Citizens And Two Minors Caught – Amar Ujala Hindi News Live
अब तक कुल 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें मोहम्मद राणा, सपना, सलमा, यासीन खान, शकूर अली और ईमान शेख शामिल हैं। पुलिस ने आठ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और उनकी नागरिकता की जांच की जा रही है।

पकड़े गए सभी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ छठी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस विशेष अभियान के तहत छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और दो नाबालिगों को दस्तयाब किया गया है। अब तक कुल 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें निष्कासित करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Comments are closed.