Makar Sankranti 2025 Devotees 10 Thousand Darshan Done Of Baba Bhairav In Azamgarh – Amar Ujala Hindi News Live

आजमगढ़ में स्नान, दान करते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मकर संक्रांति पर मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव के चरणों में शीश झुकाकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मनोकामना किया। भोर के चार बजे से ही श्रद्धालुओं ने धाम स्थित पवित्र सरोवर में हर-हर महादेव एवं बाबा भैरवनाथ के जयकारों के साथ स्नान किया। इसके बाद मंदिर का कपाट खुलने पर बाबा का श्रृंगार व आरती के बाद भक्तगण फूल, नारियल व काली मिर्च की बोरिया लेकर दर्शन के लिए पंक्ति में लग गए।

Comments are closed.