Malari Highway Closed On Third Day Due To Landslide Traffic Movement Halted On Indo-china Border – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 08 Sep 2024 03:30 PM IST
Malari highway Landslide: मलारी हाईवे पर शुक्रवार सुबह लाता के पास मलबा आने से यातायात बंद हो गया था। इसके बाद स्लाइड जोन के लगातार सक्रिय होने से वहां काम करने में दिक्कत आ रही थी। तीसरे दिन हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई।

मलारी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा (तिब्बत) को जोड़ने वाला ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे आज तीसरे खुल पाया। हाईवे के खुलने के बाद सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ ही सीमा पर तैनात आईटीबीपी व सेना के वाहनों की आवाजाही भी शुरु हो गई है।
मलारी हाईवे पर शुक्रवार सुबह लाता के पास मलबा आने से यातायात बंद हो गया था। इससे सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। सीमा क्षेत्र में तैनात सेना और आईटीबीपी के वाहनों का अवागमन भी ठप हो गया।

Comments are closed.