
हत्या (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
जलालाबाद के गांव घटियावाली जट्टा में नाजायज संबंध के शक में चार लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। थाना अरनीवाला पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मृतक संदीप कुमार वासी गांव दुतारावाली के भाई सुधीर कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी मंजीत सिंह वासी घटियावाली जट्टा को शक था कि उसकी पत्नी के संदीप के साथ संबंध हैं। संदीप गांव इस्लामवाला स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था। वारदात वाले दिन संदीप पेट्रोल पंप पर था। तभी वहां उसका दोस्त गुरभेज सिंह निवासी माहुआना बोदला आया और कहने लगा कि उसे किसी काम के लिए घटियावाली जट्टा जाना है और मुझे छोड़ आ।
संदीप और गुरभेज सिंह ऑल्टो कार में घटियावाली चले गए। जब वह घटियावाली जट्टा पहुंचे तो मंजीत सिंह और अन्य लोगों ने कार को रोक लिया और संदीप को गाड़ी से बाहर निकाल अपने घर ले गए। उसे कमरे में बंद कर दिया। उसके भाई ने भी खुद को बचाने के लिए अंदर से कुंडी लगा ली। उक्त आरोपी कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। संदीप को बुरी तरह पीटने लगे और पीट-पीट कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में संदीप को स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया। यहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे थाना अरनीवाला के इंस्पेक्टर तरसेम शर्मा ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल सुधीर के बयान पर आरोपी मंजीत सिंह, जगसीर सिंह वासी घटियावाली जट्टा, गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह वासी किड़ियावाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त आरोपी फरार हैं।

Comments are closed.