Man Entered Inside By Climbing The Wall Of Air Force Station In Amritsar – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस मामले की जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के अमृतसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति एयरपोर्ट स्थित एयर फोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर अंदर घुस आया है। घटना शनिवार सुबह की है। व्यक्ति के अंदर घुसते ही एयर फोर्स के जवान तुरंत सक्रिय हो गए और उसे पकड़ लिया। पकड़े गए शख्स से सेना की वर्दी भी मिली है।
व्यक्ति का नाम तनवीर आलम है और बिहार के किशनगंज इलाके का रहने वाला है। पकड़े गए इस व्यक्ति से भारतीय सेना की वर्दी की जर्सी भी मिली है, जिस पर सूबेदार रैंक लिखा हुआ है।
अभी तक की गई जांच में एयरफोर्स अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति लगातार अपने बयान बदल रहा था। उसका कहना था कि करीब 20 दिन पहले वह किशनगंज से गाड़ी पड़कर मुंबई अपने जीजा अख्तर के पास गया था। दो दिन पहले मुंबई से वापस किशनगंज के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में कई जगह गाड़ियां बदलते हुए वह अमृतसर पहुंच गया। यहां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बाहर से बस में बैठ गया और बस ने उसे एयरपोर्ट के करीब उतार दिया।
एयरपोर्ट के पास एक महिला ने उसे शराब ऑफर की जिसे पीने के बाद वह नशे में धुत हो गया और इसके बाद वह एयरफोर्स परिसर की दीवार के उसे पर कूद गया। शराब के नशे में धुत व्यक्ति जैसे ही एयर फोर्स की दीवार फांदकर अंदर घुसा तो जवानों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एयरफोर्स अधिकारियों ने पकड़े गए व्यक्ति को थाना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों कहना है कि अभी तक की जांच में पकड़े गए व्यक्ति संबंधी कुछ भी ऐसी जानकारी नहीं मिली है, जिससे उसका किसी आतंकी संगठन आदि से संबंध साबित होते हो। हालांकि फिर भी मामले की जांच की जा रही है और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Comments are closed.