पंजाब के कीरतपुर में व्यक्ति की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मगू (36) पुत्र भजन सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 कीरतपुर साहिब के रूप में हुई है।

मृतक की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के कीरतपुर साहिब में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। व्यक्ति का शव कीरतपुर साहिब के नजदीक शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति की हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया है।
मृतक की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मगू (36) पुत्र भजन सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 कीरतपुर साहिब के रूप में हुई है। जहां मृतक का शव मिला है वहीं उसकी बाइक नंबर पीबी 12 एबी 2334 भी मिली है। बाइक सड़क किनारे झाड़ियों में मिली है।
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस युवक को किस कारण से मारा गया है। परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.