Man Saved From Drowning He Got Stuck In Traffic Jam And Died In Shahjahanpur – Amar Ujala Hindi News Live
शव देख बिलख पड़े परिजन
15 मिनट बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वाहन को निकलवाया। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने मलय को मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे परिजन मलय का शव देख बिलख उठे। नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता, व्यापार मंडल महामंत्री कपिल गुप्ता सहित नगर के तमाम लोग सीएचसी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
चालक लगातार बजाता रहा हूटर
थाना प्रभारी की गाड़ी जाम में फंसने के बाद उसे चला रहा चालक लगातार हूटर बजाता रहा। इसके बाद भी वाहन को जाम से निकलने में समय लग गया। ऐसे में आम लोगों के वाहन कितने समय में निकल पाते होंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है। इसको लेकर सीएचसी पहुंचे लोगों में भी व्यापक चर्चा रही।

Comments are closed.