Manali Winter Carnival Events Resume After 43 Hours Mahanati Today Will Conclude On 25th – Amar Ujala Hindi News Live

मनाली विंटर कार्निवल।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
लगभग 43 घंटे बाद राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम फिर शुरू हो गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मनु रंगशाला में हर दर्शक को चेकिंग के बाद ही भीतर भेजा जा रहा है। बुधवार रात मनुरंगशाला में हुए झगड़े में युवक की हत्या के चलते कार्निवल कमेटी ने कार्यक्रम स्थगित किए थे। शुक्रवार को आपात बैठक बुलाकर सभी की राय के बाद कार्निवल को जारी रखने का फैसला लिया गया।

Comments are closed.