Mandala News: Teacher Beats Student For Not Solving Math Problem, Mother Complains And Demands Action – Amar Ujala Hindi News Live

बच्ची की मां शमशाद बेगम ने की शिक्षिका की शिकायत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडला जिले के बम्हनी बंजर स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 10 में चौथी कक्षा की छात्रा हुमेरा खान के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। छात्रा की मां शमशाद खान ने सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षिका देवकी हरदहा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
Comments are closed.