
ओंकारेश्वर
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
आगामी सावन माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग Omkareshwar मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए प्रशासन बेहतर इंतजाम करने की तैयारी कर रहा है। ओंकारेश्वर में वाहनों की अधिकता होने पर बड़वाह, सनावद एवं मोरटक्का में कुछ समय के लिए उन्हें रोका जाएगा। इसके साथ पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए होल्डिंग एरिया भी विकसित किए जाएंगे, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने इस सप्ताह ओंकारेश्वर में अधिकारियों की बैठक ली और यह व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए।
सीसीटीवी की नजर होगी हर जगह
संभागायुक्त सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने सावन महीने में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। इस कंट्रोल रूम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी साथ में मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने स्पेशल पुलिस ऑफिसर के साथ महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खंडवा एवं खरगोन के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा।
पंडितों को मिलेगी बाढ़ से निपटने की ट्रेनिंग
सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में वर्तमान व्यवस्था को और किस तरह बेहतर किया जा सके इसके बारे में आने वाले समय में यहां के जनप्रतिनिधियों, पंडितों, पुजारियों, दुकान संचालित करने वाले व्यवसायी एवं स्थानीय लोगों से भी चर्चा की जाएगी। नाविकों को विशेष रूप से आपदा मित्र के रूप में तैनात किया जाएगा। उनका परिचय पत्र बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंदिर परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारी, पुजारी, पंडितों इत्यादि एवं उसके आसपास रहने वाले लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ आपदा से निपटने के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। सिंह ने अधिकारियों को मोरटक्का ब्रिज के सावधानी पूर्वक उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा का ऑडिट नेशनल हाईवे के इंजीनियर से कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में पुलिस विभाग, होमगार्ड, एसडीआरएफ के बल के अलावा भी अतिरिक्त बल की तैनाती आईजी इंदौर द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ स्पेशल पुलिस ऑफिसर एवं आपदा मित्रों को भी प्रशिक्षण देकर त्यौहार के दौरान तैनात करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.