Mandi Cloudburst Jairam Thakur Said Structural Damage Worth More Than Rs 500 Crore Due To Disaster In Seraj – Amar Ujala Hindi News Live – Mandi Cloudburst:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज में ढांचागत नुकसान के अलावा कृषि और बागबानी को भी सराज में हजारों करोड़ की क्षति हुई है।कहा कि 500 से अधिक तो घर ढह गए हैं जबकि इतनी ही गोशालाएं और आंशिक रूप से घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि सराज में हुई प्राकृतिक आपदा से अभी तक करीब 500 करोड़ से अधिक का ढांचागत नुकसान हुआ है।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी टीमें/प्रभावितों से मिलते हुए जयराम ठाकुर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


Comments are closed.