Mandi News A Person Fell From A Tree In Jandhru Of Gram Panchayat Tanihar Died – Amar Ujala Hindi News Live
जिला मंडी के जंधरु गांव में पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत तनिहार के जंधरु में पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। उसे टौणी देवी अस्पताल ले जाया जा रहा था मगर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस थाना टौणी देवी को मिलने पर उन्होंने चौकी प्रभारी टिहरा को सूचित किया।
चौकी प्रभारी टिहरा सुनील कुमार ने अपने दल के साथ शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल ले गए। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.