
मृतक दंपती (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंचायत रखोह के कलोह गांव में बुधवार को कुएं में डूबे दंपती की मौत पर किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में दोनों की मौत हाइड्रोजन सल्फाइड गैस लगने व डूबने से हुई बताई गई है। हालांकि विस्तृत लिखित पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलना बाकी है। जबकि पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस जहरीली होती है। कुएं में नीचे उतरने पर ही पति-पत्नी गैस की चपेट में आ गए। बेहोश होने के बाद वह कुएं में डूब गए। दोनों की मौत से इलाके में शोक की लहर है। एहतियातन प्रशासन ने इस कुएं को बंद करवाने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इस कुएं को फिलहाल जांच की दृष्टि से पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। कुएं के अंदर कोई न जा पाए, इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए है। घटना के बाद परिवार में दादी और पोता ही बचा है।
उधर, रखोह पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि फिलहाल किसी भी प्रकार की जांच को देखते हुए कुएं को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। भविष्य में यहां गैस को लेकर किसी भी तरह की जांच हो सकती है। सभी की सहमति के बाद इसे पूरी बंद करवा दिया जाएगा। यहां अंदर कोई न जाए, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किया गया है। वहीं, डीएसपी सरकाघाट संजीव कुमार गौतम ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।

Comments are closed.