Mandla News: Former Sarpanch Dies Under Suspicious Circumstances, Body Found Hanging From A Tree – Madhya Pradesh News
मंडला जिले के घुघरी थाना अंतर्गत ग्राम परसवाह में एक पूर्व महिला सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव के एक पेड़ से महिला का शव संदिग्ध स्थिति में लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान ग्राम झुंझर निवासी सरोज करचाम के रूप में हुई है, जो पूर्व में झुंझर गांव की सरपंच रह चुकी थीं। सरोज की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और वर्तमान सरपंच, जो सरोज का पति भी हैं, उस पर और उसके साथी सालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Comments are closed.