Mandsaur: First Won Trust And Then Killed, Son Strangled Woman With Belt To Avenge Father’s Death – Amar Ujala Hindi News Live

मंदसौर में हत्या
विस्तार
मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र के आक्या उमाहेडा मार्ग पर बुधवार को मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को शक था कि उसकी पिता की मौत महिला द्वारा शराब पिलाने से हुई। इसको लेकर आरोपी ने महिला गट्टू बाई की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी।
Trending Videos
एसपी अनुराग सुजानिया ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला गट्टू बाई पति टेकचंद बावरी निवासी धामनार 23 जुलाई को अपने गांव के ही कुलदीप पिता शायमलाल सूर्यवंशी के साथ घर से मंदसौर आने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक जब गट्टू बाई अपने घर नहीं पहुंची तो पति टेकचंद ने गट्टू बाई को मोबाइल लगाया। गट्टू बाई ने टेकचंद को बताया कि दलौदा में मुझे कुछ काम है। मेरे साथ मोहल्ले का कुलदीप सूर्यवंशी भी है। मैं काम निपटाकर उसके साथ आ जाऊंगी। इसके बाद पति टेकचंद निश्चिंत होकर सो गया। लेकिन गट्टू बाई सुबह तक घर नहीं पहुंची। इधर ग्राम धमनार के ही निवासी लक्ष्मीनारायण पटेल टेकचंद के घर पहुंचे और टेकचंद को मोबाइल पर गट्टू बाई का फोटो दिखाया।
टेकचंद के बताए अनुसार जब दलौदा थाना पुलिस ने कुलदीप को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो कुलदीप ने बताया कि गट्टू बाई ने मेरे पिता श्यामलाल को शराब पिलाती थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इसी कारण पहले मैंने गट्टू बाई का विश्वास जीता फिर में उन्हें दलौदा से आक्या उमाहेड़ा मार्ग पर ले गया और गट्टू बाई की बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कुलदीप के घर से महिला का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.