Mandsaur News: A Truck Loaded With Tyres Caught Fire From A High Tension Line On Nimathur-sanda Road – Amar Ujala Hindi News Live
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के निमथुर-सांनड़ा मार्ग पर 31 केवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आने से एक ट्रक में आग लग गई, जो स्क्रैप टायरों से भरा हुआ था। आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिया। पुलिस और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ट्रक में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से स्क्रैप टायर से भरे ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के निमथुर-सांनड़ा मार्ग पर 31 केवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आने से टायर से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। ट्रक में भरे टायरों में लगी आग से उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। ट्रक दो घंटे तक जलता रहा इस दौरान आवागमन बाधित हो गया। लोगों ने ट्रक में लगी आग का वीडियो भी बनाया जो अब सोश्यल मिडिया पर वायरल हो रहे है। सूचना पर भानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भानपुरा नगर परिषद के दमकल वाहन को बुलवाकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया।
गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया की सांनड़ा गांव में टायर फेक्ट्री है जहां स्क्रैप टायर को जलाकार उनका ऑयल निकाला जाता है। गुजरात से ट्रक में ओवरलोड स्क्रैप टायर भरकर लाए जा रहे थे इसी दौरान ट्रक 31केवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Comments are closed.