Mandsaur News: Six Arrested For Breaking Into A House And Demanding Extortion And Assaulting People – Madhya Pradesh News

रंगदारी करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अलावदा खेड़ी में सात बदमाशों ने एक घर में घुसकर रंजिश में मारपीट और तोड़फोड़ की। जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी भी मांगी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनको मेडिकल के लिए शहर में पैदल ही घूमते हुए ले गए।

Comments are closed.