Mandsaur News Truck Loaded With 25 Tonnes Of Soybean Burnt To Ashes Fire Likely Caused By Short Circuit – Madhya Pradesh News
मंदसौर के दलौदा में लेबड़-नयागांव फोर लेन मार्ग पर सोमवार दोपहर सोयाबीन से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे ट्रक में भरी 25 टन सोयाबीन जल गई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया।
