Mandsaur News: Under The Dastak Campaign, Expired Medicines Were Distributed In Anganwadis – Amar Ujala Hindi News Live

बांटी गई एक्सपायरी डेट की दवा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में दस्तक अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ियों में दवाई वितरण के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर के वार्ड क्रमांक 39 की आंगनबाड़ी में एक्सपायरी डेट निकल चुकी दवाई बांट दी गईं। शिकायत के बाद अधिकारी हरकत में आए। डीपीओ के मुताबिक चार से पांच स्थानों से शिकायत के बाद दवाइयां वापस मंगा ली थी। दवाई किसी को पिलाई नहीं गई। हालांकि सीएमएचओ सिर्फ एक ही स्थान पर शिकायत सामने आने की बात कह रहे हैं।
पार्षद भारती पाटीदार ने बताया कि सूचना पर आंगनबाड़ी पर पहुंचकर स्थिति देखी थी। तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बांटी हुई दवाई लेने चली गई थी। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।
इधर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पीसी चौहान ने बताया कि दस्तक अभियान जारी है। मंगलवार व शुक्रवार को आयरन भी देते हैं। एक्सपायरी डेट निकल चुकी दवाई वितरण वाला विषय संज्ञान में आते ही मॉनिटरिंग कर रहे कपिल यति को अवगत करवाया था। यह दवाई हेल्थ स्टाफ से रिसीव की थी। पैक थी, किसी को पिलाई नहीं गई।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. जीएस सूर्यवंशी ने बताया कि यह दवाइयां मार्च में इश्यू हुई थीं। इसके बाद तीन से चार सप्लाई हो चुकी है, लेकिन पता नहीं यह पुराना स्टॉक कैसे रह गया। मामले को दिखवाया है। सिर्फ शहर में एक ही जगह शिकायत आई थी। तत्काल निराकरण कर दिया गया है।

Comments are closed.