Mandsaur: Thieves Raid The Deserted House Of Jewelers Who Had Gone For Treatment, Steal Goods Worth Crores. – Amar Ujala Hindi News Live

चोर घर से भारी भरकम तिजोरी भी उठा लाए, और सुनसान जगह पर उसे तोड़ दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मंदसौर के सराफा व्यापारी के दशरथ नगर स्थित सूने मकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर घर में रखी भारी भरकम तिजोरी घर से बाहर लाए और उसमें से ज्वेलरी व नगदी चुरा ले गए। घटना के वक्त व्यापारी के घर पर सिर्फ एक महिला थी, बाकी लोग व्यापारी का इलाज करवाने के लिए बाहर गए हुए हैं। व्यापारी के मंदसौर आने के बाद ही नुकसानी का सही आकलन हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदसौर जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। जिले में कहीं कंजर वारदात कर रहे हैं तो कहीं बड़ी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मंदसौर शहर में भी दशरथ नगर क्षेत्र में बीती रात को एक सर्राफा व्यापारी के यहां बड़ी चोरी की घटना घटित हुई है। मंदसौर के कालिदास मार्ग बस स्टैंड के समीप डीएन ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा कारोबारी व्यवसाय करते हैं। कारोबारी अभय पोरवाल अपना उपचार कराने के लिए परिवार सहित मंदसौर शहर से बाहर हैं। दशरथ नगर में उनका मकान सूना था। बीती रात को अज्ञात चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया और बड़ी चोरी की वारदात घटित कर गए।
भारी तिजोरी को ले गए घर से बाहर
इतना ही नहीं सोना-चांदी व्यवसाई के यहां पर लोहे की भारी तिजोरी होती है, जिसे दो चार व्यक्तियों द्वारा उठाना मुश्किल कार्य रहता है, उस भारी तिजोरी को चोर घर से बाहर रेलवे पटरी के समीप खुले स्थान पर ले गए और तिजोरी में रखा सारा माल लेकर रवाना हो गए। जन चर्चा अनुसार चोरी की वारदात में करोड़ों रुपए की चोरी बताई जा रही है। तिजोरी में बड़े पैमाने पर सोना चांदी और नगदी होगा, लेकिन परिवार का कोई सदस्य वर्तमान में मंदसौर में नहीं है इसलिए कितना माल गया चोरी में यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अभय पोरवाल के भाई का कहना है कि भैया और परिवार वाले बाहर से आएंगे तभी बता पाएंगे कितने का माल चोरी गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मंदसौर शहर में पहले रात्रि के समय जगह-जगह गश्त पाइंट होते थे और पुलिस के जवान घूमते हुए भी नजर आते थे, लेकिन आजकल गश्त के नाम पर कहीं ना कहीं कमी नजर आ रही है। सराफा व्यापारी के यहां पर चोरी की घटना घटित होने की खबर मिलते ही सुबह सुबह उनके निवास स्थान पर नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, शहर कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल पहुंचा था। पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ की। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी भी उनके निवास स्थान पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्यक्त किया।

Comments are closed.