manipur woman paraded video bollywood actors sonu sood richa chadha reacted on shamefull incident | Manipur में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर भड़का बॉलीवुड, सोनू सूद से लेकर कियारा ने कहा- शर्मनाक!

ऋचा, सोनू सूद और कियारा।
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इससे बॉलीवुड में भी हलचल पैदा हो गई है। भीड़ के द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाले वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी और इस मामले को शर्मनाक करार दिया।
मानवता को शर्मसार करने वाले इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड हस्तियां भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
कियारा आडवाणी का रिएक्शन
कियारा आडवाणी ने ट्वीट कर कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा, जिसके वे हकदार हैं।’
ऋचा चड्ढा का रिएक्शन
ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस घटना को शर्मनाक बताया और लिखा, ‘शर्मनाक! भयानक! कानून के खिलाफ!’
सोनू सूद का रिएक्शन
हमेशा सबकी मदद के लिए तैयार खड़े रहने वाले एक्टर सोनू सूद ने भी इस भयानक मणिपुर घटना पर अपना रिएक्शन ट्विटर पर साझा किया है। एक्टर ने लिखा, ‘मणिपुर के वीडियो ने सभी की रूह झकझोर कर रख दी है। यह मानवता की परेड थी..महिलाओं की नहीं।’ सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं।
रेणुका शहाणे का रिएक्शन
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, ‘क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो से अंदर तक हिल नहीं गए हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो छोड़िए! यह मानवता थी जिसकी परेड निकाली गई था..महिलाओं की नहीं।’
कनिका ढिल्लों का रिएक्शन
कनिका ढिल्लों ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘मणिपुर! महिलाओं के खिलाफ यह भयावह कृत्य है। आशा है उन्हें न्याय मिलेगा।’
अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया
बता दें, इस मामले पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने पहले ही अपनी रिएक्शन ट्विटर पर साझा किया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचेगा।’
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डायरेक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विवेक ने अपने काफी लंबे पोस्ट में अपनी बात रखी और इस पूरी घटना को शर्मनाक करार दिया। साथ ही दोनों महिलाओं से माफी भी मांगी है। उनका ये पोस्ट काफी वायर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ के डायरेक्टर पर आरोप लगाने के बाद अमीषा ने साथ बिताया पूरा दिन, Photo देख लगेगा शॉक!
Anupamaa 20 July Episode: अनुपमा की खुशियों पर फिर लगेगा ग्रहण, छोटी अनु पर वार करेंगी मालती देवी?

Comments are closed.